पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को मतदाताओं के लिए लिखे गए खुले पत्र पर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू ने कहा कि चिराग के बड़बोले वायदों पर जनता को भरोसा नहीं है.
'चिराग का जमीनी मुद्दों से कोई सरोकार नहीं'
जेडीयू प्रवक्ता प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान का जमीनी मुद्दों से कभी कोई सरोकार नहीं रहा है. वंशवाद और परिवारवाद पर आधारित राजनीति का यही सबसे बड़ा सच है कि बगैर कुछ किए लोगों की महत्वकांक्षाए बहुत बढ़ जाती हैं. वह सांसद बने, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने वह उन्हीं की पार्टी थी और पार्टी ने उन्हें उस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. यह वंशवाद का एक जीवंत उदाहरण है.
'अब होगा चिराग का असली इम्तेहान'
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान का असली इम्तेहान बिहार चुनाव होगा. जब वह बिहार की जनता से संवाद करेंगे तब उन्हें इस जनादेश से पता चलेगा कि बिहार के जनता के बीच उनकी जमीनी पकड़ कितनी है. अभी बहुत बड़ी-बड़ी बातें करने की उनकी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में अकल्पनीय, अद्भुत और अविश्वसनीय विकास का जो रोड मैप तैयार किया है, उसकी तुलना हो ही नहीं सकती है.
'नीतीश कुमार को मिलेगा जनता का आशीर्वाद'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को पिछड़े राज्य से निकलकर विकास के पथ पर अग्रसर होते देखा है. बिहार की जनता को नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता अपना आशीर्वाद नीतीश कुमार को ही देगी.