पटना:राज्यसभा की पांच सीटों पर बिहार में चुनाव होना है. इसे लेकर बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरजेडी के उम्मीदवारों ने तो नॉमिनेशन भी कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से आरजेडी से एक सीट की मांग हो रही थी, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस की मांग को अनसुनी कर दी. इस पर जेडीयू ने तंज कसा है.
बिहार में कांग्रेस कमजोर- JDU
जेडीयू विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेसकाफी कमजोर हो गई है. इसलिए आरजेडी ने उनकी मांग को ठुकरा कर अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि दिलीप चौधरी कांग्रेस से ही जेडीयू में शामिल हुए हैं.