बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों में ये 3 विवादित नाम भी शामिल - उपचुनाव

इस उपचुनाव में जदयू 4 सीटों पर लड़ रही है तो भाजपा के खाते में एक सीट गई है. बीजेपी स्टार प्रचारकों के मामले पर बोलते हुए जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है.

पटना

By

Published : Oct 10, 2019, 11:45 PM IST

पटना:उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. एनडीए की ओर से भी चुनाव प्रचार के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर जदयू को पसोपेश में डाल दिया है. स्टार प्रचारकों की सूची में वो 3 नाम भी शामिल हैं, जिनको लेकर जदयू हमेशा आपत्ति जताती रही है.

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और विधान पार्षद संजय पासवान का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. ये तीनों नेता लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहे हैं. इसके बावजूद बीजेपी ने इन तीनों नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है.

पेश है रिपोर्ट

'सूची बीजेपी का आंतरिक मामला'
उपचुनाव में एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है. इस उपचुनाव में विधानसभा के 5 सीटों में से जदयू 4 सीटों पर लड़ रही है तो भाजपा के खाते में 1 सीट गई है. वहीं, बीजेपी स्टार प्रचारकों के मामले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सधी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है. उन्हें किस व्यक्ति को किस पद पर रखना है. इसका फैसला वह खुद करते हैं. जहां तक सवाल चुनाव प्रचार का है तो चुनाव प्रचार व्यक्तियों के आधार पर नहीं होता पार्टियां तय करती हैं. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अजीत चौधरी ने अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों के बारे में कहा कि जिन नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है. वह बिहार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी और एनडीए के प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details