पटना: 7 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली लेकर पार्टी कार्यालय में तैयारी पूरी हो चुकी है. नवनिर्मित आधुनिक कर्पूरी सभागार से मुख्यमंत्री रैली को संबोधित करेंगे. हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया है. पार्टी नेताओं के अनुसार यह अब तक की सबसे वर्चुअल रैली होगी.
पटना: CM नीतीश की वर्चुअल रैली को लेकर जदयू कार्यालय का हॉल तैयार - कर्पूरी सभागार
7 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली लेकर पार्टी कार्यालय में तैयारी पूरी हो चुकी है. नवनिर्मित आधुनिक कर्पूरी सभागार से मुख्यमंत्री रैली को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री की पहली वर्चुअल रैली को लेकर पार्टी ने पूरी ताकत लगाई है. नया लाइव प्लेटफार्म विकसित किया गया है. जदयू कार्यालय में बने आधुनिक हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर चेयर लगाए गए हैं. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली होगी. इसमें मुख्यमंत्री अपने 15 साल के विकास कार्य जनता को बताएंगे. वहीं जेडीयू लाइव डॉट कॉम विकसित करने वाले रंजन का कहना है कि वर्चुअल रैली से बड़ी संख्या में लोग जुड़ेगे. उन्होने बताया कि डेडीकेटेड प्लेटफार्म होने से लोगों में उत्साह भी है.
विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली से शंखनाद करेंगे सीएम
वहीं चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि विधानसभा का चुनाव समय पर होगा. जेडीयू और बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार भी कर रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए 15 साल बनाम 15 साल के मुद्दे पर ही जनता के बीच जाने वाली है. वहीं मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली से शंखनाद भी करेंगे.