बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्राइम कंट्रोल पर BJP के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- प्रशासन में नहीं, नेताओं के बयानों में चूक - Ghulam Rasool Baliyavi

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार में सत्ता पर काबिज नीतीश सरकार के सहयोगी दल बीजेपी ने डिमांड करते हुए सरकार से मांग की है. यूपी की तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों पर कार्रवाई की जाए. बीजेपी के इस डिमांड से जदयू सहमत नहीं है. जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि ये उनका अपना विचार हो सकता है, लेकिन नीतीश मॉडल पूरे देश में कायम है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 4, 2021, 3:36 PM IST

पटना:अपराधियों को लेकर यूपी के तर्ज पर बिहार में कार्रवाई करने को लेकर पवन जायसवाल की डिमांड पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि ये उनका अपना विचार हो सकता है, पार्टी का नहीं है. नीतीश मॉडल को पूरे देश और देश से बाहर विदेशों में भी अपना रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार जिस तरह से बिहार में कार्य कर रहे हैं. उसको लेकर पूरा देश नीतीश का कायल है.

ये भी पढे़ं-BJP विधायक को क्राइम कंट्रोल का 'योगी स्टाइल' पसंद, बोले- 'UP की तर्ज पर बिहार में भी गाड़ी पलटना जरूरी'

''किसी पार्टी या किसी नेता के कहने से अपराध खत्म करने की बात नहीं हो सकती है, अपराध खत्म करने का काम सिस्टम करता है. निश्चित ही बिहार में भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हमारा सिस्टम काम कर रहा है. बिहार में प्रशासन में कहीं चूक नहीं है. जो नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं उनके बयानों में ही चूक है''-गुलाम रसूल बलियावी, नेता जदयू

'सभी ने बिहार मॉडल को अपनाया'
बीजेपी नेता के बयान पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जिस मॉडल की चर्चा आज पूरे देशभर में हो रही है, वो सिर्फ बिहार है. इसका मुख्य श्रेय नीतीश कुमार को ही जाता है, क्योंकि नीतीश कुमार बिहार में जब से सत्ता संभाले हुए हैं, तब से दिन-रात राज्य प्रगति करता जा रहा है. इसलिए किसी को लगे या ना लगे, लेकिन देश और राज्य वासियों को नीतीश मॉडल अच्छा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details