पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में विभिन्न दलों के नेता अब चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतर गए हैं. कल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं.
14 अक्टूबर को सीएम नीतीश की चार रैलियां, बांका, भागलपुर, पटना और मुंगेर में सभा को करेंगे संबोधित
सीएम नीतीश कुमार 14 अक्टूबर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी चुनावी जनसभाएं आरंभ करेंगे. पहले दिन वे हेलीकॉप्टर से प्रथम चरण में चुनाव होने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे.और
cm nitish
कोरोना काल के बीच बिहार में तमाम चुनौतियों के बीच चुनाव हो रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए चुनाव को कराया जाना है. इन सबके बीच नेताओं का हेलीकॉप्टर द्वारा भी शुरू हो गया है और चुनावी सभा भी . सीएम नीतीश कुमार 14 और 15 अक्टूबर को कई सभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-नीतीश के बयान पर जगदानंद का पलटवार, 'कोई पागल ही इस तरह का बयान दे सकता है'
- 14 अक्टूबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अमरपुर, बांका, सुल्तानगंज, तारपुर, और मोकामा में चुनावी जनसभाएं होंगी. तो वहीं सीएम नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को भी चार जन सभाओं को संबोधित करेंगे.
- 15 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार चकाई, सूर्यगढ़ा, बरबीघा और पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि वर्चुअल रैली से बात नहीं बन रही थी. लिहाजा अब नेताओं को जनता के बीच जाना पड़ रहा है.