बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का नया नारा! 'टीका-टोपी साथ चलेगा'

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी इस कोशिश में लगे हैं कि नीतीश कुमार के प्रति मुसलमानों के विश्वास की रोशनी जो धीमी पड़ गई है, उसकी लौ को फिर से तेज किया जाए, ताकि दोबारा मुसलमान एकजुट होकर नीतीश कुमार को पक्ष में खड़े हो जाएं.

patna
गुलाम रसूल बलियावी

By

Published : Mar 2, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:01 PM IST

पटनाः तो क्या जेडीयू नए नारे के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक नया नारा दिया गया है. जेडीयू कार्यकर्ता ये नया नारा लगाया, 'अब टीका और टोपी साथ चलेगा'.

दरअसल, जेडीयू की ओर से गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. इसी दौरान गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के समर्थकों ने नया नारा दे डाला. बलियावी के साथ-साथ चल रहे जेडीयू कार्यकर्ता ये नारा लगा रहे थे कि 'अब टीका और टोपी साथ चलेगा'.

नारा लगाते कार्यकर्ता.

कार्यकर्ताओं ने नीतीश को दिया धन्यवाद
जदयू की ओर से गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भी सीएए और एनआरसी का मुद्दा छाया रहा. गांधी मैदान में शामिल होने के लिए निकले जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने गले में पट्टी पहन रखी थी. जिस पर बिहार विधानसभा में एनआरसी लागू नहीं करने के लिए नीतीश को धन्यवाद लिखा था.

नीतीश कुमार के साथ गुलाम रसूल बलियावी

मुसलमानों का विश्वास जीतने की कोशिश
दरअसल, नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने से लेकर अब तक कई बार मुसलमानों में कई मुद्दों पर नीतीश कुमार से नाराजगी जाहिर हुई है. लेकिन अब विधानसभा चुनाव सामने है ऐसे में बलयावी इस बात की कोशिश में लगे हैं कि नीतीश के प्रति मुसलमानों के विश्वास की रोशनी जो धीमी पड़ गई है, उसकी लौ को फिर से तेज किया जाए, ताकि दोबारा मुसलमान एकजुट होकर नीतीश कुमार को पक्ष में खड़े हो जाएं. यही वजह कि 'टीका-टोपी साथ चलेगा' के नए नारे की जरूरत पड़ गई.

संवाददाता कृष्णनंदन की रिपोर्ट.
Last Updated : Mar 2, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details