बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने जारी किया नया पोस्टर, स्लोगन दिया 'पूरा बिहार हमारा परिवार' - patna news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सरकारी उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में कहा था कि, हमारा परिवार पूरा बिहार है. सीएम नीतीश के इस बयान के बाद जेडीयू कार्यकर्ता पोस्टर के जरिए लोगों को संदेश देने में जुटे हुए हैं.

pariwar
pariwar

By

Published : Sep 24, 2020, 11:22 AM IST

पटना : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तारीखों का ऐलान नहीं किया हो. लेकिन बैनर-पोस्टर ने विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी है. हर दिन राजधानी पटना की सड़कों पर नए-नए बैनर-पोस्टर देखने को मिल रहे हैं.

पोस्टर के जरिए नेता जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में जदयू ने एक बार फिर से राजधानी की सड़कों पर पोस्टर के जरिए अपना संदेश देने की कोशिश की है. पोस्टर का स्लोगन 'पूरा बिहार हमारा परिवार' दिया गया है.

जेडीयू के जरिए पोस्टर

'पूरा बिहार हमारा परिवार' में सीएम नीतीश
'पूरा बिहार हमारा परिवार' पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. इसके पहले भी जदयू की तरफ से राजधानी की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे. जिसमें भाजपा-जदयू की एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई थी. यह पहला मौका था जब इस विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए गए किसी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ दिखे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नीतीश के बयान के बाद लगे पोस्टर
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सरकारी उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में कहा था कि, हमारा परिवार पूरा बिहार है. सीएम नीतीश के इस बयान के बाद जेडीयू कार्यकर्ता पोस्टर के जरिए लोगों को संदेश देने में जुटे हुए हैं. अब देखने वाली बात होगी की जदयू के पोस्टर के जवाब में विपक्ष की तरफ से कैसे हमला किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details