पटनाः जदयू में 12 प्रकोष्ठों का गठन किया गया है. प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की 17 फरवरी को महत्वपूर्ण बैठक (JDU new 12 cells Meeting on February 17) बुलाई गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा पार्टी के सिद्धांत नीति और मिशन को लेकर सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ चर्चा होगी. उन्हें आगे कैसे काम करना है इसके बारे में भी बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- JDU के 12 प्रकोष्ठों का पुनर्गठन, ललन सिंह ने RCP के बनाए 30 सेल किए थे भंग
'2025 विधानसभा और उससे पहले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन को किस प्रकार से काम करना है, सभी नए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बताया जाएगा. जदयू में आरसीपी सिंह के समय 30 से अधिक प्रकोष्ठ बनाए गए थे, लेकिन ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सभी को भंग कर दिया गया. अब केवल 12 प्रकोष्ठ का ही गठन किया गया है. ऐसे में नए प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी बढ़ गई है. नए प्रकोष्ठ में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है. उसके लिए भी रणनीति तैयार होगी.'-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू