पटना:कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अभूतपूर्व काम किया है. सरकार पूरी तत्परता से अपना दायित्व निभा रही है. सरकार के साथ-साथ हमारे संगठन का भी दायित्व बनता है कि सरकार के राहत कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में हाथ बंटाएं. इसके अलावा अपने स्तर से भी आसपास के लोगों की हरसंभव सहायता करें."
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू ? सर्वदलीय बैठक के बाद बोले CM नीतीश- सरकार कल लेगी फैसला
राज्य के कोष पर आपदा पीड़ितों का पहला हक
आरसीपी सिंह ने कहा, "कोरोना की महाआपदा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से संवेदनशील रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर उन्होंने यह साबित किया कि राज्य के कोष पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. कोरोना की जांच और टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है. इन सभी प्रयासों के बीच पीड़ित परिवार का मनोबल बढ़ाने की विशेष रूप से जरूरत है. ऐसे में जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का फर्ज बनता है कि वे अपने दल और नेता के संस्कार के अनुरूप उन परिवारों का मनोबल बढ़ाएं. उनका संबल बनें और सेवा की मिसाल कायम करें."
न करें कोई भेदभाव
"जदयू कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से पहनें. खुद पूरी सावधानी बरतते हुए पीड़ित परिवारों से संवाद रखें और मदद पहुंचाएं. ऐसा करते हुए दल का कोई भेदभाव नहीं रखें. कुछ लोग इस महाआपदा में भी राजनीति से बाज नहीं आते और दिन-रात अनर्गल बयान देने में लगे रहते हैं. ऐसे लोगों की परवाह किए बगैर सभी का ख्याल एक समान रखें."-आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
यह भी पढ़ें-बिहार में नशे के कारोबार पर NCB का वार, 'युवा हैं जद में तो इसके लिए समाज जिम्मेदार'