पटनाःजदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यूपी में भाजपा सरकार पर निशाना साधा. ललन सिंह लखनऊ के विक्रम नगर स्थित गैलेक्सी लॉन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों एवं आयोजकों को होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि आपसी सौहार्द एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में होली जैसे त्यौहार बेहद मददगार है.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने के लिए कहें नीतीश' आरसीपी व रेनू कुशवाहा ने एक साथ साधा निशाना
"उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में नारियों पर अत्याचार बढ़ा है. देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे घरेलू गैस के दाम नारी शक्ति पर भाजपा सरकार द्वारा घोर अत्याचार किया जा रहा. उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए सिर्फ जुमलेबाजी की है."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दीः देश की सभी माताओं व बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी के कल्याण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है. बिहार माननीय मुख्यमंत्री के दूर दृष्टि सोच का ही परिणाम है कि आज बिहार की महिलाएं कई क्षेत्रों में आगे है. बिहार में महिलाओं को पंचायत से लेकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिले. उन्हें आर्थिक बल्कि सामाजिक रूप से भी सशक्त बनाया है.
मुख्यमंत्री ने नारी उत्थान का काम कियाः बिहार में स्वयं सहायता समूह जीविका के द्वारा नारी सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच को इंगित किया. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा नारी उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा की. उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार ने नारी उत्थान के लिए बस जुमलेबाजी ही की है. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में नारियों पर अत्याचार बढ़ गया है. देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे घरेलू गैस के दाम नारी शक्ति पर भाजपा सरकार द्वारा घोर अत्याचार किया जा रहा.
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूदः इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान पार्षद आफाक अहमद खान, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह, विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, उत्तर प्रदेश जदयू के अध्यक्ष अनूप पटेल एवं उत्तर प्रदेश जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र पटेल भी उपस्थित रहे.