पटना: बिहार में सियासत चरम पर पहुंच गई है. लोकनायक जेपी के जन्मदिन (JP birth Anniversary ) पर भी पार्टियां एक दूसरे को निशाना बनाने से नहीं चूक रहीं हैं. जय प्रकाश नारायण की जन्म जयंती के बहाने दोनों दलों के कद्दावर नेता सोशल मीडिया पर उलझे हुए हैं. पहले सुशील मोदी ने नीतीश को लेकर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पर घेरा तो उनके बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा, 'सुशील जी, 1974 के जन आंदोलन के दौरान श्रद्धेय लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने आरएसएस और बीजेपी के बारे में कितनी बार टिप्पणियां की थी, आपको स्मरण है या मैं आपको स्मरण कराऊं ?'
ये भी पढ़ें-'लालू जी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं हैं, कि उखाड़ कर फेंक देंगे'.. सुशील मोदी का जवाब