पटनाःजदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने गुरूवार शाम पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) के आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत हुई. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे मुंगेर, बाढ़ राहत शिविर का लिया जायजा
राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद ललन सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लगातार मिल रहे हैं. ललन सिंह ने वशिष्ठ नारायण सिंह से पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की है. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद भी वशिष्ठ नारायण सिंह काफी सक्रिय हैं. उन्होंने इसके बाद कई नेताओं को जदयू में शामिल करा चुके हैं.