पटना:राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जदयू कार्यालय पहुंचे ललन सिंह (Lalan Singh) का भव्य स्वागत किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ गईं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई नेताओं ने किया, लेकिन ना तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे और ना ही संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha). कुछ मंत्री जरूर पहुंचे, लेकिन वह भी काफी विलंब से.
यह भी पढ़ें-नीतीश के ललन पर सियासत की बड़ी जिम्मेदारी, सवाल- JDU के बनेंगे कुलदीपक?
पार्टी कार्यकर्ताओं में ललन सिंह को लेकर गजब का उत्साह दिखा. कई नेताओं ने कहा कि पार्टी में इस तरह का उत्साह बहुत दिनों बाद दिख रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय आने में ललन सिंह को ढाई घंटा से भी अधिक समय लग गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया.
ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कहा, 'सबको उचित सम्मान और हिस्सेदारी मिलेगी. नीतीश कुमार ने 15 साल में जो काम किया है उसे एक-एक घर तक पहुंचाना हमलोगों का कर्तव्य है. आपके साथ मैं कंधा से कंधा मिलाकर काम करूंगा. पहले भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया है और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम करूंगा. जब भी पटना में रहूंगा 12 बजे से पार्टी कार्यालय में आपके लिए उपलब्ध रहूंगा.'