बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट - ललन सिंह कोरोना संक्रमित

जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर संक्रमण की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित
अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 4, 2022, 5:33 PM IST

पटनाःजनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित (Lalan Singh corona Positive) पाए गए हैं. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर वे आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें-पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', स्टाफ और गार्ड के संक्रमित होने के बाद ऑफिस बंद

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और जल्द से जल्द अपना आरटीपीसीआर जांच कराएं.'

बता दें कि इससे पहले पटना जदयू कार्यालय में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है. ऑफिस के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को सभी गार्ड और स्टाफ का कोरोना जांच किया गया. जांच में गार्ड के साथ 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसके बाद जदयू कार्यालय में फिलहाल पूरी तरह से बाहर के लोगों के प्रवेश को रोक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमखास एमएलसी संजय सिंह गांधी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को केवल पटना में कोरोना के 522 मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- सीएम नीतीश को जनता दरबार में होने लगी गले में परेशानी, तुरंत मंगवाया गर्म पानी

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी-बेटी समेत 18 लोग संक्रमित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details