बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललन सिंह का RJD पर हमला, कहा-'लालू को अब कोई सीरियसली नहीं लेता' - ललन सिंह का लालू पर हमला

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि 'उनको अब कोई सीरियसली नहीं लेता है.'

नई दिल्ली
नई दिल्ली

By

Published : Aug 3, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वो कितना भी बड़ा गठबंधन बना लें, एनडीए (NDA) को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. 2019 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद जब शरद यादव रांची लालू यादव से मिलने गए थे, तो लालू यादव ने बिना मिले उनको वापस लौटा दिया था. बाद में उनको राज्यसभा भी नहीं भेजा.

ये भी पढ़ें-बिहार के दो सियासी धुर विरोधी मिला रहे हैं सुर में सुर, जानें क्या है सीक्रेट?

''लालू जरूरत के हिसाब से गठबंधन करते हैं और गठबंधन तोड़ते हैं. उनका एक हाथ ऊपर रहता है और एक हाथ नीचे रहता है, जब जिसकी जरूरत हो तुरंत उसकी गर्दन दबा देते हैं और जरूरत के हिसाब से नीचे वाले हाथ का उपयोग कर लेते हैं. लालू को अब कोई सीरियसली लेता भी नहीं है. राजद के शासनकाल में तो बिहार का बंटाधार हो गया था. यह बात तो जनता भी कहती है. नीतीश कुमार ने बिहार का चौमुखी विकास किया है.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से दिल्ली में हैं. लालू अपनी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. उनकी तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है. वो दिल्ली में ही रहकर डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही JDU नेताओं के बदले सुर, PM उम्मीदवारी के बहाने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गोलबंदी

वहीं, दूसरी तरफ लालू सक्रिय राजनीति में भी लौटते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से भी मुलाकात की है. सोमवार को उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. कुछ दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार लालू से मिले थे. विपक्षी दलों को लालू एकजुट करने में लगे हुए हैं. मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. लालू प्रसाद पेगासस जासूसी विवाद, जातीय जनगणना, कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details