पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुंगेर से सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) अब एक्शन मोड में आ गए हैं. गुरुवार को ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए एक तीर से कई निशाने साधे. जदयू नेशनल प्रेसिडेंट (JDU National President) ने 18 से 25 तक के उम्र वाले युवाओं से जंगलराज (Jungleraj) के बारे में बुजुर्गों के पास बैठकर जानने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- लालू पर भड़के ललन सिंह, कहा- CM रहते घोटाले करने वाले बताएं क्यों बंद हैं होटवार में?
ललन सिंह ने दो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लालू राज को जंगलराज बताया है, वहीं एक अन्य में नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधे हैं.
उन्होंने लिखा"18-25 वर्ष की उम्र के युवा साथियों, आपलोगों ने जब से होश सम्हाला है सिर्फ नीतीश कुमार के सुशासन को ही देखा. 1990-2005 दौर की रूह कंपाने वाला जंगलराज न देखा होगा. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने घर व आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर उन दिनों की घटनाओं को जान लीजियेगा."
इसे भी पढ़ें- जानें, नीतीश ने ललन सिंह पर क्यों लगाया दांव ?
दूसरे ट्वीट में ललन सिंह ने लिखा कि "यदि आपको वर्तमान व भूत में अंतर नज़र आये तो जाति-धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर 'सामाजिक न्याय के साथ विकास' वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी जदयू से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए."
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुई जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू से मुंगेर सांसद को पार्टी की कमान को सौंप दिया गया. आरसीपी सिंह के मंत्री बन जाने के बाद उन्हें यह कमान सौंपी गई. हालांकि, इस पद के लिए उपेन्द्र कुशवाहा भी दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन सर्वण जाति के ललन सिंह पर भरोसा जताया गया. इसके बाद अब ललन सिंह युवाओं को लामबंद करने में जुट गए हैं.