पटनाःजदयू सदस्यता अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सदस्य बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कर दिया था. 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी की सदस्यता अभियान 8 नवंबर तक चलेगा उसके बाद पंचायत से राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव शुरू हो जाएगा. इसके लिए राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (JDU National President Election) 10 दिसंबर को होगा. चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही अन्य निर्वाची पदाधिकारियों की भी घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःपूर्व एमएलसी और उनके बेटे की थाने में दबंगई, DSP को देख लेने की दी धमकी
4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठकः दरअसल लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के सांगठनिक चुनाव का इस बार विशेष महत्व है. पार्टी में हर 3 साल पर चुनाव कराने का प्रावधान है पार्टी चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ये चुनाव करती है. इस बार भी उसकी तैयारी शुरू हो गई है, राष्ट्रीय परिषद की बैठक 4 सितंबर को है. ऑनलाइन और जनसंपर्क के माध्यम से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. पार्टी का एक सदस्य 25 प्राथमिक सदस्य बनाने के बाद वह सक्रिय सदस्य बन जाएगा. पार्टी की नजर इस बार युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर है.