बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगा ब्रेक: केसी त्यागी

बिहार में लॉकडाउन-4 (Lockdown 4 In Bihar) की घोषणा कर दी गई है. इस फैसले का जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना महामारी (Corona epidemic) की रफ्तार में काफी कमी आई है. जनता भी सरकार के इस फैसले से खुश है.

पटना
पटना

By

Published : May 31, 2021, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. सूबे में लॉकडाउन की मियाद को 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान कुछ छूट भी दी गई है. जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने का जो निर्णय लिया गया है, वह स्वागत योग्य कदम है. बिहार के हित को देखते हुए CM नीतीश ने यह फैसला किया है. जनता भी इस फैसले से खुश है.

ये भी पढे़ं-बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां

''बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आ रही है. टीकाकरण अभियान बहुत तेजी से बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. उसी का नतीजा है कि कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है. जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. उनके परिजनों को बिहार सरकार धन राशि देगी. इस फैसले की भी मैं सराहना करता हूं.''-केसी त्यागी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव

केसी त्यागी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव

बता दें कि बिहार में पांच मई से जारी लॉकडाउन को फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. बिहार में लॉकडाउन 8 जून तक रहेगा. साथ ही आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. कृषि सामग्री और हार्डवेयर की दुकान खुली रहेंगी.

ये भी पढे़ं-BIHAR LOCKDOWN-4: दुकानदारों को राहत पर जारी रहेगी पाबंदी, यहां देखें पूरी गाइडलाइन

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1475 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, 4130 लोग ठीक हुए हैं. बिहार में रिकवरी रेट होने की दर 96.67% है. संक्रमण दर 1.46% है. 18377 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटे में 52 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 लाख 494 सैंपल की जांच हुई है. कोविड 19 से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details