बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में JDU कार्यकारिणी की बैठक खत्म, CM नीतीश सहित जेडीयू के कई नेता रहे मौजूद

पटना में जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की.

JDU national executive meeting
JDU national executive meeting

By

Published : Dec 26, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 9:33 PM IST

पटना:राजधानी पटना में जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई.. आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सीएम नीतीश बैठक की. वहीं, रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठकर पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हुई

इस बैठक में नीतीश कुमार सभी जेडीयू नेताओं के साथ मिलकर चर्चाएं कर रहे हैं. हालांकि बैठक से पहले ही बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दे दिया है. अरूणाचल प्रदेश के जेडीयू के 7 विधायकों में से 6 विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करा दिया है.

बंगाल चुनाव पर भी चर्चा
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में लगभग 20 नेता शामिल होंगे. इनमें प्रधान महासचिव केसी त्यागी समेत 8 राष्ट्रीय महासचिव, 5 सचिव और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मौजूद है. पदाधिकारियों की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय किया जाएगा. खबर यह भी है कि इस बैठक में बंगाल में होने वाले चुनाव में जेडीयू की भूमिका क्या होगी, उस पर भी चर्चा की जाएगी.

JDU कार्यकारिणी की बैठक

27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

वहीं, रविवार यानी 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के तमाम सांसद समेत विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर ढाई बजे से होने वाली इस बैठक में करीब 200 नेता हिस्सा लेंगे, जिनमें कई राज्य के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

कई राज्यों के प्रमुख नेता लेंगे हिस्सा
जेडीयू की इस बैठक में बिहार, झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख नेता भाग लेंगे. जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी.

14 महीने के बाद बैठक
गौरतलब है कि यह बैठक 14 महीने के बाद हो रही है. पिछले साल नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अक्टूबर 2019 में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक हुई थी. लेकिन इस बार बैठक पटना में बुलाई गई है.

इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. इन सभी के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details