बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP से लेकर BJP तक के स्टैंड और पार्टी विस्तार पर JDU नेता करेंगे मंथन

आगामी 26 और 27 दिसंबर को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और चुनाव में सहयोगी बीजेपी की भूमिका पर चर्चा हो सकती है.

JDU National Executive Committee meeting on 26 and 27 December in patna
JDU National Executive Committee meeting on 26 and 27 December in patna

By

Published : Dec 22, 2020, 6:00 AM IST

पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होगी. इसको लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी कार्यालय में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह लगातार बैठक कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुके हैं.

जेडीयू के इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का जो प्रदर्शन हुआ उस पर चर्चा होगी. साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने पर भी फैसला होगी. वहीं, सूत्रों की मानें तो पार्टी के उत्तराधिकारी पर भी नीतीश कुमार चर्चा कर सकते हैं.

2 दिनों की बैठक में होंगे अहम फैसले
बता दें कि कोरोना महामारी के समय में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. ये बैठक पार्टी कार्यालय के आधुनिक सभागार में होगी. कार्यकारिणी की बैठक से पहले राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. पार्टी के ढाई सौ से अधिक पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार 2 दिनों की बैठक में जिन नेताओं को भाग लेना है, उन्हें सूचना दे दी गई है. कोरोना के कारण कई तरह के एहतियात बरती जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

इस बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा:-
1. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर.

2. चुनाव में सहयोगी बीजेपी की भूमिका.

3. चुनाव में लोजपा की भूमिका के बाद केंद्र में एनडीए में बने रहने पर.

4. बंगाल सहित दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव पर.

5. बिहार के साथ देश में पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर.

6. सरकार बनने के बाद बिहार में जो परिस्थिति पैदा हुई है.

7. जेडीयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद उत्तराधिकारी को लेकर.

'पार्टी के आगे की रणनीति पर होगी चर्चा'
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि यह महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में पार्टी की आज की परिस्थिति पर चर्चा के साथ पार्टी के लिए आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से एनडीए में लोजपा के कारण भितरघात हुआ है, उस पर भी मंथन होगा. उन्होंने बताया कि लोजपा के कारण महागठबंधन को 30 सीटों का फायदा हो गया.

वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

'पार्टी के राष्ट्रीय दर्जा को लेकर होगी चर्चा'
जेडीयू के बैठक को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ अजय झा का कहना है कि ये बैठक सीएम नीतीश कुमार की छवि को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में पार्टी को जो बिहार चुनाव में झटका लगा है उस पर मंथन होगा. वहीं, पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिले इसके लेकर भी बातचीत की जाएगी.

बड़े फैसले के लिए नीतीश को ही अधिकृत करेंगे
वैसे बिहार में जेडीयू विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद अब इस स्थिति में नहीं है कि फिलहाल गठबंधन पर कोई बड़ा फैसला ले. लेकिन बैठक में यह भी तय है कि पार्टी के पदाधिकारी और राष्ट्रीय नेता फैसला लेने के लिए नीतीश कुमार को ही अधिकृत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details