पटना : जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) आज पार्टी कार्यालय पर कर्पूरी सभागार में 11 बजे से शुरू होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी बैठक में मौजूद रहेंगे. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा दो दर्जन राज्यों से आये जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष या प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें - BJP ने दिया JDU को जोर का झटका, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा और PM उम्मीदवारी की मुहिम पर संशय
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लगेगी मुहर : बता दें कि 2 सितंबर से ही जेडीयू में बैठकों का दौर चल रहा है और आज उसका अंतिम दिन है. आज की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी की ओर से कई एजेंडे पर फैसला हुआ है. जिसमें पार्टी ने नीतीश कुमार को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए अधिकृत किया है. वहीं पार्टी की सदस्यता अभियान पर भी फैसला हुआ है. 50 लाख सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ संगठन चुनाव को लेकर फैसला हुआ है. इन सब मुद्दों पर आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी.
मणिपुर और अरुणाचल में पार्टी की टूट का असर :इसके अलावा जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए कई राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी की रणनीति पर भी फैसला होगा. मणिपुर और उससे पहले अरुणाचल में पार्टी की टूट से अभियान पर जरूर असर पड़ेगा लेकिन इसके बावजूद पार्टी बिहार में संगठन को मजबूत करने के साथ दूसरे राज्यों में अपने पांव पसारने पर भी आज फैसला लेगी. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेवारी भी दी जाएगी.
दिल्ली जाएंगे नीतीश : जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए दिल्ली जा सकते हैं. 7 सितंबर तक कई दलों के नेताओं के साथ मुलाकात और बैठक की तैयारी है. एक तरह से 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की पूरी तैयारी हो चुकी है और आज उस पर भी मुहर लगेगी. नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.