पटना: जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक (National Council Meeting) आज से शुरू होगी. 2 दिनों की बैठक में आज पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शाम 4 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(National President Lalan Singh) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और सभी राष्ट्रीय महासचिव मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया
साथ ही इस बैठक में संजय झा, रामनाथ ठाकुर, आफाक अहमद, रामसेवक सिंह, गुलाम रसूल बलियावी, कमर आलम, सभी राष्ट्रीय सचिव, आरपी मंडल, विद्यासागर निषाद, संजय वर्मा, रविंद्र प्रसाद सिंह, राज सिंह मान, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आलोक सुमन समेत कुल 18 नेता शामिल होंगे. आज की बैठक में 29 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए एजेंडा तय होगा.
ये भी पढ़ें: 'भारत सरकार कराए जातीय जनगणना तो मिलेगा लाभ, राज्य सरकार की गिनती का नहीं दिखेगा प्रभाव'
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह और 23 राज्यों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इसके अलावा सभी सांसद, राज्य सरकार के सभी मंत्री, सभी विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे. 200 से अधिक सदस्य और सभी आमंत्रित नेताओं के साथ यह बैठक होगी. इसमें दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिए गए फैसले पर मुहर लगेगी.
पिछले महीने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था और कई प्रस्ताव पास हुए थे. उन सबकी अनुमति राष्ट्रीय परिषद से ली जाएगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार में संगठन को धारदार बनाने के साथ ही बिहार से बाहर भी पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए उस पर मंथन होगा. यूपी चुनाव पर पार्टी का फोकस है तो उस पर चर्चा होगी, साथ ही अन्य चार राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी.
ये भी पढ़ें: सवाल पूछते ही झल्लाए RCP सिंह, कहा- ज्यादा काबिल मत बनिए
राष्ट्रीय परिषद की ये बैठक जदयू के लिए काफी अहम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश में यह बैठक हो रही है. बैठक के लिए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और आमंत्रित सदस्य का कल से ही पटना आना शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी लगातार बड़े फैसले ले रही है. चर्चा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी नीतीश कुमार बड़े फैसले ले सकते हैं, ऐसे में इस बैठक पर पार्टी नेताओं के साथ ही सहयोगी दल और विपक्ष की भी नजर है.
ये भी पढ़ें: नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने पर बोले मंत्री- अलर्ट पर है आपदा विभाग, फिलहाल स्थिति भयावह न