पटना: दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) के बाद अब 28 और 29 अगस्त को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. एक सप्ताह बाद होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU National Council) में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी. पटना के जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में 2 दिनों तक पार्टी के नेता आगे की रणनीति को लेकर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh), पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: बोले केसी त्यागी- 'देश में हो जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नहीं होनी चाहिए जबरदस्ती'
दिल्ली में 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कई फैसलों पर मुहर लगी थी. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी सहमति बनी थी. अब कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले पर पटना में 28 और 29 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी. 28 अगस्त को कर्पूरी सभागार में 4 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए एजेंडा तय होगा.
ये भी पढ़ें: ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा