पटना: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है. जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में राज्य भारत के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में खराब परफॉर्मेंस को लेकर जदयू नेता मंथन कर रहे हैं.
भाजपा-लोजपा गठजोड़ पर हमला
बता दें आरसीपी सिंह के कार्यकाल की यह पहली बैठक है. इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने भाजपा-लोजपा गठजोड़ को लेकर तीखा हमला बोला है.
"हमारे ज्यादातर उम्मीदवार भाजपा-लोजपा गठजोड़ की वजह से हारे हैं. भाजपा के लोगों ने जदयू के उम्मीदवार को वोट नहीं किया. मैं भी उसी वजह से चुनाव हारा हूं"- बोगो सिंह, जदयू नेता
"जदयू के अंदर भी गुटबाजी थी. जिसकी वजह से हम लोग चुनाव हारे हैं. बैठक में पार्टी के अंदर मतभेदों का मुद्दा भी उठाऊंगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने वस्तु स्थिति को रखूंगी"- पूनम यादव, जदयू नेत्री
ये भी पढ़ें:'CM नीतीश को छोड़ देना चाहिए NDA, बीजेपी उन्हें चैन से सरकार नहीं चलाने देगी'
जदयू नेता ने किया सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कुल 160 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक और कुछ आमंत्रित सदस्य बैठक में शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है. भाजपा-लोजपा गठजोड़ को लेकर जदयू नेता सवाल खड़े कर रहे हैं.