बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले JDU नेता: अरुणाचल की घटना का नहीं पड़ेगा असर, 5 साल चलेगी सरकार

पटना में जदयू की बैठक में उच्च स्तरीय मंथन चल रही है. बैठक में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा. अरुणाचल की घटना से हम लोग चिंतित नहीं हैं.

jdu national council meeting
jdu national council meeting

By

Published : Dec 27, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 2:38 PM IST

पटना:बिहार में प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू की आज अहम बैठक चल रही है. पार्टी कार्यालय में चल रही बैठक में राज्य और देश के बड़े मुद्दे पर मंथन हो रहा है और आगे की पार्टी की क्या दशा होगी, उस पर फैसला होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी आए हैं. पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी भी मौजूद हैं.

"पहले तो जम्मू-कश्मीर में 6 विधायक थे. वहां से पार्टी के गृह मंत्री भी रहे. हाल के दिनों में पार्टी की जरूर गड़बड़ी हुई है. लेकिन उम्मीद है पार्टी बेहतर करेगी"- नवाब, जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय सचिव, जदयू

देखें पूरी रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश में जो घटना हुई है, उसका असर नहीं होगा. पार्टी की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है. पार्टियों में आना-जाना लगा रहता है- दयानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली

सहयोगी दल ने दिया झटका
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा. अरुणाचल की घटना से हम लोग चिंतित नहीं हैं. कहने के लिए पार्टी के नेता जरूर कह रहे हैं कि अरुणाचल प्रदेश में जिस प्रकार से सहयोगी दल ने ही झटका दिया है, उसका असर नहीं है. लेकिन पार्टी के नेता परेशान जरूर दिख रहे हैं.

जानकारी देते जदयू राष्ट्रीय महासचिव

प्रमुख दलों की नजर
बिहार में भी पार्टी का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा. ऐसे में इस बैठक पर बिहार की प्रमुख दलों की भी नजर है. जदयू एक मैसेज देने की कोशिश भी इस बैठक के माध्यम से करेगी.

Last Updated : Dec 27, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details