पटना: जदयू नेशनल काउंसिल की दो दिवसीय बैठक 26 और 27 दिसंबर को होने वाली है और उसकी तैयारी पूरी हो गई है. पार्टी के पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद ने बताया कि 225 के करीब पार्टी के पदाधिकारी और नेता इसमें शामिल होंगे और पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सारे कार्यक्रम होंगे. कई राज्यों से पार्टी के पदाधिकारी पटना पहुंच गए हैं. कोरोना को लेकर भी विशेष एहतियात बरते जाएंगे. पार्टी का झंडा और कई जगह पोस्टर भी नेशनल काउंसिल के दिखने लगे हैं.
जदयू पार्टी कार्यालय में बैठक
जदयू नेशनल काउंसिल की बैठक 26 दिसंबर से शुरू होगी और 27 दिसंबर तक चलेगी. 26 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें एजेंडा तय होगा और उस पर नेशनल काउंसिल की 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में चर्चा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित भी करेंगे और पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.