बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, रणनीति पर होगा मंथन - जदयू की दो दिवसीय बैठक

पटना में दो दिवसीय जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. बैठक में करीब सवा दो सौ पदाधिकारी पहुंचेंगे.

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

By

Published : Dec 25, 2020, 3:27 PM IST

पटना: जदयू नेशनल काउंसिल की दो दिवसीय बैठक 26 और 27 दिसंबर को होने वाली है और उसकी तैयारी पूरी हो गई है. पार्टी के पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद ने बताया कि 225 के करीब पार्टी के पदाधिकारी और नेता इसमें शामिल होंगे और पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सारे कार्यक्रम होंगे. कई राज्यों से पार्टी के पदाधिकारी पटना पहुंच गए हैं. कोरोना को लेकर भी विशेष एहतियात बरते जाएंगे. पार्टी का झंडा और कई जगह पोस्टर भी नेशनल काउंसिल के दिखने लगे हैं.

जदयू की दो दिवसीय बैठक

जदयू पार्टी कार्यालय में बैठक
जदयू नेशनल काउंसिल की बैठक 26 दिसंबर से शुरू होगी और 27 दिसंबर तक चलेगी. 26 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें एजेंडा तय होगा और उस पर नेशनल काउंसिल की 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में चर्चा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित भी करेंगे और पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

हरियाणा दिल्ली से पार्टी के नेता पहुंच भी गए हैं. युवा के राष्ट्रीय सचिव इंदु जैन दिल्ली से पटना पहुंच गईं हैं. इंदु जैन का कहना है कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हम लोगों का मार्गदर्शन करेंगे. हरियाणा से भी लीगल सेल से जुड़े गोविंद पटना पहुंच गए हैं और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पार्टी की रणनीति पर होगी चर्चा
जदयू का दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में बिहार में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी. साथ ही देश के कई राज्यों में अगले साल चुनाव होना है तो उस पर ही मंथन होगा. अरुणाचल में पार्टी को जो झटका लगा है उस पर भी चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details