पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू का सांगठनिक चुनाव समाप्त होने के बाद अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 दिसंबर (JDU National Council meeting in Patna Today) यानी की आज होने जा रही है. बैठक पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगी. कार्यालय पूरी तरह से सज धज कर तैयार है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ है और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ेंः पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक की तैयारी, 10 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के नेता
कुढ़नी में हार पर होगी चर्चाः आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू को मिली करारी हार पर चर्चा होना तय है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को करारी हार मिली है और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर चर्चा होना तय माना जा रहा है. क्योंकि नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद जदयू का यह पहला चुनाव था और नीतीश कुमार सहित महागठबंधन के कई नेता ने चुनाव प्रचार किया था. पार्टी ने पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर लगेगी मुहरः जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चयन पर मुहर लगेगी. राष्ट्रीय परिषद में ढाई सौ के करीब सदस्य हैं और सभी इस बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी. सभी राज्यों से जेडीयू के नेता भी इसमें भाग लेने आएंगे.
- 3:00 बजे से राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी शुरू.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ढाई सौ के करीब राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और आमंत्रित सदस्य लेंगे भाग.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चयन पर लगेगी मुहर.
- पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कैसे मिले इस पर होगा मंथन.
- अगले साल नागालैंड चुनाव को लेकर जिम्मेवारी तय की जाएगी.
- 2024 लोकसभा चुनाव की भी रणनीति तैयार होगी.
- कुढ़नी चुनाव में मिली हार पर होगा मंथन.
"हमारे पार्टी का सांगठनिक चुनाव अंतिम चरण में है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. उनके चयन पर अंतिम मुहर लगनी है. इसके साथ ही कई राष्ट्रीय मुद्दे हैं और जो रणनीति बनाई जा रही है, उसपर विमर्श हो रहा है. हमलोग तो अभी सिर्फ राष्ट्रीय परिषद की बैठक और अधिवेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
कुछ ही महीनों के अंतराल पर दोबारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक: नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद कुछ ही महीने के अंतराल पर दूसरी बार राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है. बैठक में 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही बिहार में महागठबंधन की एकजुटता को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं उस पर ही मंथन होगा. 10 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद 11 दिसंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन होगा. इसमें पार्टी के नेता आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे
दिल्ली में होने वाली थी बैठकः प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय परिषद की और खुला अधिवेशन की होने वाली बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 के लिए रणनीति तो बनेगी ही साथ हैं अन्य राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे भी तय होंगे. पहले दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन होने वाला था. पटना में कराने के पीछे उमेश कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में जगह नहीं मिला. इसी कारण यहां कराया जा रहा है और यह हम लोगों के लिए बड़ी बात है.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के साथ अधिवेशन का आयोजनः पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह अधिवेशन होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 2023 और 2024 की रणनीति की चर्चा करेंगे. 2023 के शुरुआत में ही नागालैंड में चुनाव होना है. उसकी जिम्मेवारी ललन सिंह को मिलना तय है. साथ ही कई राज्यों में चुनाव होंगे. इसमें जेडीयू उम्मीदवार उतार सकता है. इसके साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी एक बार फिर से नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता की कमान सौंपी जाएगी.