बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Mutton Party: सम्राट चौधरी को JDU ने भेजा नोटिस, बोले तारकिशोर- 'सभी आरोपों की हो जांच' - JDU के मीट भात पर तारकिशोर

ललन सिंह के मटन पार्टी पर सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए आरोप लगाया था कि इस भोज में लोगों को शराब भी परोसी गई. इसके बाद जेडीयू ने बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अब नोटिस भेजकर मामले से जुड़े सबूत मांगे हैं, नहीं तो मांफी मांगने की मांग की है. इसपर तारकिशोर ने कहा कि जो भी आरोप लग रहे हैं उनकी जांच हो. नोटिस में क्या है ये देखना होगा.

Tarkishore Prasad on notice to samrat chaudhary
Tarkishore Prasad on notice to samrat chaudhary

By

Published : May 18, 2023, 2:51 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा 14 मई रविवार को मुंगेर में मीट भात का भोज दिया गया था. इस मीट भात के भोज पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि उस मीट चावल के भोज में शराब भी परोसा गया था. सम्राट चौधरी के शराब वाले बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. अब जेडीयू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भेज दिया है और कहा गया है कि 2 दिनों के अंदर इसका जवाब दें. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मीट चावल का भोज करते हैं और हजारों लोगों को बुलाकर खिला रहे हैं, यह कहीं ना कहीं एक प्रश्नवाचक चिह्न लगाता है.

पढ़ें-Lalan Singh Mutton Party: मटन पार्टी देने वाली JDU का गिर गया है राजनीतिक स्तर- सम्राट चौधरी

JDU के मीट भात पर तारकिशोर का हमला: पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह जदयू की कैसी नीति है? जदयू बिहार को किस रास्ते पर ले जाना चाहता है? उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक सूझबूझ देनी चाहिए ना की मीट चावल का भोज देना चाहिए. आप मीट भात खिलाकर बिहार की राजनीति पर वर्चस्व बनाना चाहते हैं. बिहार की जनता समझ चुकी है और आने वाले वर्ष 2025 के चुनाव में करारा जवाब देगी. साथ ही तारकिशोर ने विजय सिन्हा के विवादित बयान पर भी सफाई दी है. विजय सिन्हा ने कहा था कि मुंगेर में चावल मीट के भोज के बाद भारी संख्या में इलाके के कुत्ते गायब हैं. इसपर तारकिशोर ने कहा कि यह एक जांच का विषय है. ऐसी बातें मुंगेर की धरती से बार-बार क्यों आ रही है. उन्होंने कहा कि मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन जो चर्चाएं हो रही हैं, उस पर जांच होनी चाहिए.

"आप (ललन सिंह) मीट भात खिलाकर लोगों को अपने दल से जोड़ना चाहते हैं. सम्राट चौधरी को जदयू द्वारा नोटिस भेजा गया है. देखेंगेा कि नोटिस में क्या है, उसके बाद उसका जवाब देंगे. मुझे लगता है कि पूरे आरोपों की जांच होनी चाहिए."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

क्या है पूरा मामला?: दरअसल ललन सिंह ने 14 मई को मुंगेर में कार्यकर्ताओं के सम्मान में मीट भात का भोज दिया था. भोज का आयोजन पोलो मैदान में किया गया था. हालांकि इस दौरान भगदड़ भी मच गई थी. पुलिस को लोगों को काबू में करने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा था. वहीं 15 मई को सम्राट चौधरी ने इस पार्टी पर बड़ा हमला किया और कहा था कि वोट के लिए सीएम नीतीश लोगों को मीट भात के साथ ही शराब की पार्टी दे रहे हैं. भोज में शराब बांटने के आरोपों से जेडीयू बौखला गई है. सम्राट चौधरी को जेडीयू ने दो दिनों के अंदर मांफी मांगने को कहा था नहीं तो केस करने की चेतावनी दी थी. जेडीयू ने इस बाबात सम्राट को नोटिस भेज दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले को लेकर बीजेपी का क्या रुख होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details