नई दिल्ली/पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. बीजेपी और जेडीयू गठबंधन का परफार्मेंस भी अच्छा नहीं रहा. गया से जेडीयू सांसद और वरिष्ठ नेता विजय मांझी ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. विजय मांझी का मानना है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से केजरीवाल के बहकावे में आ गई है.
जेडीयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए वे कई जगहों पर जनसभा करने गए. लेकिन, उन्हें कहीं कोई विकास नहीं दिखा इसलिए ये कहना गलत है कि जनता ने विकास को वोट दिया है. विजय मांझी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने क्षणिक लाभ के लिए केजरीवाल का साथ दिया है.