बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले JDU सांसद- राहुल गांधी और तेजस्वी कोरोना पर न करें राजनीति, इससे मिलकर लड़ें - तेजस्वी यादव पर सुनील पिंटू

जदयू सांसद सुनील पिंटू ने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को कोरोना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. बिहार सहित पूरे देश में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयां किसी चीज की कोई कमी नहीं है.

JDU MP Sunil Pintu
JDU MP Sunil Pintu

By

Published : Apr 21, 2021, 3:14 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:जदयू सांसद सुनील पिंटू ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को कोरोना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. संकट के इस दौर में इन लोगों को सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. हमलोगों को मिलकर कोरोना से लड़ना चाहिए और उसको हराना चाहिए. इसके बाद यह लोग राजनीति करते रहें.

ये भी पढ़ें:रूपेश सिंह हत्याकांड: बोले JDU सांसद- पुलिस अधिकारी करते रहते हैं आराम, नीतीश सरकार को करा रहे बदनाम

"इन लोगों से आग्रह है कि देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश न करें. बिहार सहित पूरे देश में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयां किसी चीज की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार बिहार और अन्य राज्यों की भी हर संभव सहायता कर रही है. देश में स्वास्थ्य व्यवस्था कहीं नहीं चरमरायी है. दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है. बिहार सरकार ने बिहार के अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए जो उपक्रम चाहिए, वो सब मुहैया करा रखी है"- सुनील पिंटू, जदयू सांसद

देश में कोरोना से हाहाकार
बता दें देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. एक दिन में इतने मामले और इतनी मौतें पहले कभी नहीं हुई थी. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गयी है. जिसमें से एक लाख 82 हजार 553 लोगों की मौत हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पटना में कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 25 से 50 साल के लोग हो रहे संक्रमित

रिकवरी रेट 83 फीसदी
इस वक्त देश में एक्टिव कोरोना मामले की संख्या 21 लाख 57 हजार 538 है. अब तक देश में एक करोड़ 32 लाख 76 हजाक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं. वहीं बिहार में 24 घंटे में 10 हजार 455 मामले सामने आये हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक दिन में एक लाख 6 हजार 156 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है. बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हजार 354 है. रिकवरी रेट 83 फीसदी है. वहीं विपक्षी दल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details