नई दिल्ली/पटनाः जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मेटेरियल (PM Material) हैं. प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने के उनमें सारे गुण मौजूद हैं. UP, पंजाब, मणिपुर समेत कई राज्यों में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Different State) होने हैं. जदयू उन राज्यों में चुनाव भी लड़ेगी. देशभर में जदयू अपना विस्तार करेगी.
यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के CM को फिर बताया PM मेटेरियल, नीतीश ने कहा- 'ये सब फालतू बात है'
'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज को केंद्र सरकार भी फॉलो कर रही है. CM नीतीश की नल जल योजना, बच्चियों को साइकिल और पोशाक देने की योजना, बिहार का बिजली मॉडल केंद्र सरकार सहित दूसरे राज्य भी फॉलो कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में हम लोग नीतीश के नाम और उनके काम पर वोट मांगेंगे. जनता से अपील है कि अगर वह चाहती है कि बिहार जैसा काम नीतीश देश में करें तो नीतीश को देश का PM बनाएं. देश का नेता बनायें. अभी तो हम NDA में हैं लेकिन गठबंधन बिहार में ही है.'-सुनील कुमार पिंटू, जदयू सांसद
बता दें कि जदयू की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. साथ में वह दबाव की सियासत भी कर रही है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि PM बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है. न ऐसी कोई आकांक्षा है. दूसरी तरफ जदयू के नेता उनको PM मेटेरियल बता रहे हैं. जनता से PM बनाने की अपील भी कर रहे हैं.
अगले साल UP, पंजाब समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में जदयू अच्छी संख्या में BJP से सीट मांग रही है. दूसरी तरफ जातीय जनगणना कराने की भी मांग कर रही है. PM मेटेरियल का शिगूफा छोड़ कर जदयू अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की भी कोशिश में लगी है.
जहां तक नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाने की बात है तो NDA में तो नरेंद्र मोदी ही 2024 में PM उम्मीदवार रहेंगे. UPA में राहुल गांधी रहेंगे तो नीतीश को PM बनाने का रास्ता आखिर जदयू कैसे निकालेगी? इस पर जदयू कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रही है. गैर BJP और गैर कांग्रेस के कितने दल नीतीश के साथ आएंगे, यह तो समय ही बताएगा. वैसे फिलहाल यह सब दबाव की सियासत से ज्यादा और कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें- जनता ने JDU को तीसरी नंबर पर लाकर नीतीश को CM लायक नहीं छोड़ा, उनको PM मेटेरियल बताना हास्यास्पद: RJD