बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU सांसद ने संसद में कहा- निचले तबके तक नहीं मिल रहा है आयुष्मान भारत योजना का लाभ - सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

जेडीयू सांसद ने संसद में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत का प्रचार सही ढंग से नहीं हो रहा है. इसके अलावा लोगों के आयुष्माण कार्ड से वंचित होने के कारण को भी बताया.

patna
JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू

By

Published : Nov 29, 2019, 7:22 PM IST

दिल्ली/पटना: सीतामढ़ी से जनता दल यूनाईटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोकसभा में आयुष्मान योजना के प्रचार-प्रसार के बारे में सवाल उठाया. जिसका जवाब केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया.

जेडीयू सांसद ने सदन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना सीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट है, लेकिन इसके प्रचार-प्रसार में कमी है. जिसके कारण निचले स्तर तक नहीं पहुच पा रहा है. पिंटू ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आधार कार्ड में नाम में त्रुटियों के कारण बहुत सारे लोग इससे वंचित हैं. जेडीयू सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि लाभ से वंचित लोगों के नाम में सुधार को लेकर सरकार क्या कर रही है. वहीं, सांसद ने कहा कि क्या एमपी वलैंड के तहत इसका प्रचार-प्रसार किया जा सकता है.

संसद में सवाल करते जेडीयू सांसद

सरकारी प्रोग्राम और विज्ञापण से प्रचार
इस पर जवाब देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार सभी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है. यहीं नहीं अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रोग्राम भी प्रसारित किये जाते हैं. वहीं इसके अलावा विज्ञापन भी दिए जाते हैं. ताकि सही लाभार्थी इसके बारे में जानकारी पा सकें.

ये भी पढ़ेंः नीतीश को नोबेल देने की उठी मांग, विपक्ष ने कहा- पहले पटना में जलजमाव के लिए मिले ईनाम

सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बारे में बात करेंगे. ताकि सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो सके. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि एमपी लैंड में योजना पहुंचाने के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि मंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्रालय तक सुझाव पहुंचाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details