नई दिल्ली/पटना:जेडीयू (JDU) सांसदों ने जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. जेडीयू ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था. इसके अलावा पार्टी ने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने से संबंधित कानूनों को लागू करने को लेकर कहा था कि इस मामले में कोई जबरदस्ती नहीं की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-नीतीश ने राष्ट्रहित में बताया जातीय जनगणना, BJP बोली- 'इससे समाज में पैदा होगा विभेद'
दरअसल, बिहार एनडीए (Bihar NDA) में एक बार फिर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बार जातिगत जनगणना को लेकर बयानबाजी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जातीय जनगणना को लेकर मुखर दिख रहे हैं. वहीं, बीजेपी (BJP) ने भी अपने इरादे साफ कर दिए है.
जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार के साथ पूरी पार्टी मुखर है. जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitih Kumar) ने बड़ा बयान देते हुए रविवार को कहा था कि ''जातीय जनगणना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखेंगे और जातीय जनगणना हो, इसको लेकर हम लोग प्रयास करेंगे. हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.''