पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है, तो वहीं महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी के रवैए को लेकर हम प्रमुख जीतनराम मांझी नाराज चल रहे हैं और उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों को साधे रखने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बुधवार को बैठक करेंगी.
'महागठबंधन में मेढ़कों का जमावड़ा'
सोनिया गांधी की महागठबंधन नेताओं के साथ बैठक पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कुछ भी कर ले लोकसभा का रिजल्ट विधानसभा में भी दोहराएगा. ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन में बेंग का जमावड़ा है. जितना तौलना है तौल लें सब बार गेनिंग में लगा है. सोनिया गांधी कुछ भी कर ले कुछ होने वाला नहीं है.