पटनाः बिहार में खरमास बाद सियासत में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है, ऐसे दावे पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से किए जा रहे हैं. रविवार को बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी में टूट की बात कही, तो वहीं राजद का मनाना है कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में हैं. इन सब के बीच जेडीयू सांसद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
"आरजेडी के बारे में भूपेंद्र यादव ने ठीक ही कहा है. जिनके नेता का कोई ठीक नहीं है उस पार्टी का क्या होगा? जिसको कुछ ज्ञान नहीं है उस पार्टी में भी पहले से ही खलबली है. भूपेंद्र यादव ने कम ही बोला है."- ललन सिंह, सांसद
'आरजेडी को टूटने से बचा लें तेजस्वी'
जेडीयू की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ललन सिंह ने आरजेडी की टूट वाले बयान पर कहा कि भूपेंद्र यादव चाहें तो आरजेडी बीजेपी में विलय हो जाएगी. बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार महागठबंधन और एनडीए नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. भूपेंद्र यादव ने एक दिन पहले बयान दिया था कि खरमास के बाद आरजेडी को टूटने से तेजस्वी यादव बचा लें. उनके इस बयान का जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि भूपेंद्र यादव ने तो कम ही कहा है, यदि वह चाह लें तो आरजेडी पूरी तरह बीजेपी में विलय हो जाएगी.
'बिहार के विकास पर हमारी नजर'
ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों की नजर किसी पर नहीं है. हम लोगों की नजर बस बिहार के विकास पर है. जेडीयू सांसद ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया. संवाददाता सम्मेलन सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत को बिहार संसदीय बोर्ड का नेता बनाने की घोषणा के लिए किया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे.