पटना: गोपालगंज मर्डर केस को लेकर आरजेडी के बवाल पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने हमला बोला है. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर गोपालगंज मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जहानाबाद और गया में भी तो और भी मर्डर हुए हैं लेकिन तेजस्वी केवल गोपालगंज मामले को ही क्यों उठा रहे हैं. पुलिस का काम है केस सॉल्व करना वो कर रही है.
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत होगी और विपक्षी दलों का सुपड़ा साफ हो जाएगा. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव की तुलना बरसाती मेंढक से की है. उन्होंंने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह बरसात में मेंढक टर्र-टर्र करते हैं वैसे ही तेजस्वी चुनाव के समय जमीन पर दिखने लगते हैं, बाकी समय तो वे गायब ही रहते हैं.
जेडीयू सांसद ललन सिंह का बयान 'हत्याकांड में शामिल लोगों के नाम बताएं तेजस्वी'
ललन सिंह ने कहा लालू यादव का जीन तेजस्वी में कुछ ज्यादा ही आ गया है, यह सब उसका ही असर है. गोपालगंज मामले में जिस तरह से तेजस्वी अधिकारियों की संतलिप्ता की बात कह रहे हैं तो उन्हें नाम भी बताना चाहिए. साथ ही नेता प्रतिपक्ष को यह भी बताना चाहिए कि आखिर इतनी छोटी उम्र में उनके पास हजारों-करोड़ की दौलत कैसे आ गई? वे पैदा होते ही व्यापार तो नहीं करने लगे थे.
चुनाव की तैयारी में लगा एनडीए
इसके अलावा ललन सिंह ने यह भी कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए बिहार ने जो काम किया है वह किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने खुद ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों से बात की. वहीं, उन्होंने बताया कि एनडीए ने विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. जदयू चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री लगातार कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संपर्क साध रहे हैं.