नई दिल्ली: विशेष राज्य के दर्जे पर एनडीए में घमासान मचा है. जहां एक तरफ बीजेपी, जेडीयू की मांग को सिरे से खारिज कर रही है. वहीं जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इसे अपनी पुरानी मांग कर कह कर केंद्र सरकार से इसे पूरा करने की बात कही है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव का कहना है कि केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार इस मांग को पहले भी केंद्र सरकार के समक्ष उठा चुके हैं. जेडीयू सांसद का कहना है कि उत्तर बिहार हर साल बाढ़ का दंश झेलता है. वहीं दक्षिण बिहार में सुखाड़ की स्थिति कायम रहती है. दक्षिण बिहार के कई जिले नक्सल प्रभावित हैं जहां कई तरह की समस्याएं हैं.
विशेष राज्य का दर्जा का मांग है पुराना
जेडीयू सांसद ने कहा कि बंटवारे के बाद सभी खनिज संपदा से झारखंड में चली गई है. वहीं, राज्य की प्रति व्यक्ति आय अन्य विकसित राज्य और राष्ट्रीय औसत की तुलना में कम है. विभिन्न मानकों से तुलना करने पर भी बिहार पीछे है. ऐसे में बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार में बेरोजगारी को दूर भगाया जा सकता है.