बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारः JDU ने ठुकराया आरजेडी का 'ऑफर', बोली- वापसी संभव नहीं - रालोसपा

महागठबंधन के द्वारा दिये जा रहे आफर के बारे में जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि किसी भी सूरत में आरजेडी और कांग्रेस से जेडीयू का गठबंधन नहीं होगा. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूफड़ा साफ हो गया था. विधानसभा चुनाव में भी यही हश्र होगा.

दिलेश्वर कामत, जदयू सांसद से ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार की खास बातचीत

By

Published : Jul 9, 2019, 1:36 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: जेडीयू को महागठबंधन की तरफ से शामिल होने के ऑफर पर जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि जेडीयू एनडीए में रहेगी, बीजेपी से उसका गठबंधन बरकरार रहेगा. एनडीए एकजुट है, कहीं भी कोई समस्या नहीं है. आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से मिल रहे ऑफर को उन्होंने ठुकराते हुए कहा कि जेडीयू की आरजेडी और कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगी.

दिलेश्वर कामत, जदयू सांसद से ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार की खास बातचीत

वहीं, आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी ही सीएम कैंडिडेट होंगे. इस पर दिलेश्वर कामत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव भी महागठबंधन तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. वही हाल विधानसभा चुनाव में भी होगा.

महागठबंधन का नेतृत्व करती है आरजेडी
दिलेश्वर कामत ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी महागठबंधन का नेतृत्व करती है और आरजेडी ने तेजस्वी यादव को ही सीएम कैंडिडेट बना दिया है. लेकिन महागठबंधन में शामिल दल रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी के मुकेश सहनी यह सब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानेंगे ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details