पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस बीच जेडीयू से जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने एनडीए की जीत का दावा किया है. हालांकि उन्होंने माना कि लोजपा के बागी रुख से कुछ जगहों पर नूकसान हो सकता है, लेकिन 10 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
10 नवंबर को एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में बनेगी NDA सरकार- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी - बिहार इलेक्शन 2020
जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा, 'बिहार के विकास में लगे लोग उन्हें छोड़ेंगे तब ना वह संन्यास लेंगे. नीतीश कुमार ने प्रदेश में जिस तरह विकास के कार्य किया हैं. उससे बिहार का नाम लेना स्वाभिमान की बात है. महिला वोटर नीतीश कुमार के पक्ष में वोट करते हैं. साथ ही गरीब और पिछड़ा बतका भी उनके साथ खड़ा है.'
10 नवंबर को आएगा परिणाम
जदयू सांसद यह भी माना, 'लोजपा सहित अन्य बागियों के कारण थोड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.' बता दें कि 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम आएगा.