बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग लोकप्रिय होने के लिए सीएम नीतीश के खिलाफ कर रहे बयानबाजी- चंदेश्वर चंद्रवंशी

पटना में जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि लोगों के बीच लोकप्रिय होने के लिए चिराग मुख्यमंत्री पर बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार को लेकर चिराग को कोई ज्ञान नहीं है.

patna
चंदेश्वर चंद्रवंशी

By

Published : Oct 27, 2020, 6:19 PM IST

पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव है. चुनाव प्रचार के दौरान लगातार जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. जहां एक तरफ चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं दूसरी तकफ इसके जवाब में जदयू के नेता भी पलटवार करते नजर आ रहे हैं.

लोकप्रियता के लिए चिराग लगा रहे आरोप
जदयू के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि चिराग पासवान अपनी लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार बहुत बड़ा चेहरा हैं और उनपर निशाना साध कर चिराग अपने को बड़ा बनाना चाहते हैं. जो नहीं होनेवाला है.

जनता सबकुछ जानती है
चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जिस तरह से काम किया है, बिहार की जनता सब कुछ जान गई है. बिहार के विकास में चिराग पासवान का क्या योगदान है, यह भी जनता जानती है. बिहार को लेकर किसी भी तरह का चिराग पासवान को ज्ञान नहीं है. कौन सी योजना किसके लिए चलायी गई है, यह भी नहीं जानते हैं और मुख्यमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर
चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि चिराग के बयान का कोई असर एनडीए गठबंधन पर नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता इस बार भी एनडीए के साथ है. जनता चाहती है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में सरकार बने और बिहार का विकास जिस तरह होता रहा है, वो विकास होता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details