बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने फिर उठाई बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग, विकास के लिए बताया जरूरी

जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा है कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है. इसपर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता.

चंदेश्वर चंद्रवंशी, जेडीयू सांसद

By

Published : Nov 19, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना:जेडीयू ने एकबार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को हवा दी है. जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा है कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है. अन्य विकसित राज्यों की अपेक्षा में बिहार अभी भी पीछे है. जेडीयू शुरू से ही बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग करता रहा है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया. सीएन नीतीश भी इसकी मांग कर चुके हैं. लेकिन, बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने इस मांग को लेकर जेडीयू पर हमला बोला है.

जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी का बयान

बीजेपी ने जताई आपत्ति
राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता. नीतीश सरकार के पास अपनी उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है. नीतीश सरकार अपनी नाकामियों को जनता से छिपाने और उनका ध्यान भटकाने के लिए विशेष राज्य का मुद्दा उठा रहा है.

यह भी पढ़ें:सरयू राय के चुनाव प्रचार में जा सकते हैं नीतीश, पार्टी ने साधी चुप्पी

मांग पर अड़ी हुई है जेडीयू
वहीं, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार और सांसद दिनेश चंद्र यादव ने साफ तौर से कहा है कि केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. ताकि बिहार का तेजी से विकास हो. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में प्रत्येक साल बाढ़ आती है, दक्षिण बिहार में सुखाड़ की स्थिति रहती है, दक्षिण बिहार नक्सली प्रभावित क्षेत्र है, बिहार में बेरोजगारी है. ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो उद्योग धंधे बिहार में लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details