पटना: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पीएमसीएच में आज अपनी आखरी सांस ली. इसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. जेडीयू ने भी दुख व्यक्त किया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा बिहार ने आज एक महान गणितज्ञ को खो दिया. यह शोक की घड़ी है.
महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण के निधन पर बोली JDU- यह शोक की घड़ी है - PMCH
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह के आखिरी क्षणों में उम्मीद थी कि शायद वो फिर से सक्रिय हो जाएं. उनके देहावसान से हम सभी मर्माहत हैं. इस दुख के घड़ी में हम लोगों की संवेदना उनके परिवार के साथ है.
राजीव रंजन ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार का मान सम्मान बढ़ाया. उनके आखिरी क्षणों में उम्मीद थी कि शायद वो फिर से सक्रिय हो जाए. उनके देहावसान से हम सभी मर्माहत है. इस दुख के घड़ी में हम लोग की संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.
प्रदेश में शोक की लहर
बता दें कि महान गणितज्ञ वसिष्ठ नारायण सिंह का पीएमसीएच में निधन में निधन हो गया. वह लंबे समय से सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से ग्रसित थे. हालत बिगड़ने पर उनको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां उनका निधन हो गया. इससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.