बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर बोले बलियावी- न्यायालय के फैसले का सम्मान लेकिन जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में सभी को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Aug 5, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 10:35 PM IST

पटनाःअयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं की राय भी सामने आने लगी है. जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने विभिन्न पहलुओं को देखते हुए राम मंदिर विवाद पर फैसला सुनाया है. न्यायालय के फैसले के आधार पर ही मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. सभी को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए. देश में अमन-चैन बनी रहे.

पेश है रिपोर्ट

रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी
गुलाम रसूल बलियावी ने राम मंदिर निर्माण पर ऐतरात तो नहीं जताया लेकिन इसी बहाने केंद्र सरकार के नियम और नीति पर कटाक्ष करते नजर आए. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश की जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का इंतजाम हो सके. इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

भव्य राम मंदिर के निर्माण में होने वाले करोड़ों रुपए के खर्च के सवाल पर उन्होंने कि इसके लिए पैसे पहले से जमा किए गए थे. यह पता था कि इसके निर्माण में करोड़ों खर्च होने वाले हैं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details