बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विंटेज कार से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे JDU MLC, कहा- जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में मंगवाई कार

विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

patna
patna

By

Published : Nov 15, 2020, 9:16 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसे लेकर एनडीए में बैठक का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई. इसमें हाल ही में एमएलसी का चुनाव जीतने वाले देवेश चंद्र ठाकुर आकर्षण का केंद्र बन गए.

पंजाब से मंगवाई विंटेज कार
जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर विंटेज कार से एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. देवेश ठाकुर ने बताया कि इस कार को उन्होंने विशेष तौर पर पंजाब से मंगवाया है.

देखें रिपोर्ट

"नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान से प्रभावित होकर मैंने पहल करते हुए यह कार मंगवाई है. इससे प्रदूषण नहीं होता है और यह बैटरी से चलती है."- देवेश चंद्र ठाकुर, एमएलसी, जेडीयू

मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला
बता दें कि विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में राजनाथ सिंह बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल हुए. उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लिया गया. इसके साथ ही तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता और रेणु देवी को उप नेता चुना गया है. वहीं अभी उप मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details