पटना:जदयू एमएलसी रामेश्वर महत्व (JDU MLC Rameshwar Mahato) भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chowdhary) पर लगातार निशाना साध रहे हैं. अशोक चौधरी ने जब से उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बयान दिया है तब से रामेश्वर महत्व अशोक चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं. रामेश्वर महतो ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पोस्ट करके अशोक चौधरी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खिलाफ खड़यंत्र करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, जो मन में आता है, बोलते रहते हैं
जदयू एमएलसी रामेश्वर महत्व ने अशोक चोधरी पर साधा निशाना 'राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू के विरुद्ध षडयंत्र करके उनके लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय निकाय, विधान परिषद चुनाव में आपने राजद के शीर्ष नेतृत्व से डील करके उनके उम्मीदवार अजय सिंह की मदद की और जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को हराकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह को कमजोर करने का काम किया. जीते हुए राजद के विधान पार्षद के साथ पटना के मौर्या होटल में जश्न भी मनाया.आपको शर्म नहीं आती?'- रामेश्वर महतो,जदयू एमएलसी
रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर साधा निशाना :जदयू एमएलसी रामेश्वर महत्व ने अपने पोस्ट में कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू के विरुद्ध षडयंत्र किया जा रहा है. जहां एक तरफ दिन-रात हमारे माननीय नेता नीतीश कुमार बिहार के विकास में व्यस्त रहते हैं, वहीं, आप पार्टी के लोगों के खिलाफ षडयंत्र करते हैं. पार्टी के लिए रात दिन एक करने वाले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा आपने तो फिर लव-कुश, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलितों की आपके सामने क्या बिसात? फिर आप किसके होंगे?. यह आपका रोजगार है.
'आप अपना इमान बेचते हैं' :गौरतलब है किजबसे अशोक चौधरी उमेद उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बयान दिए हैं तब से रामेश्वर महतो हर दिन एक पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. और अशोक चौधरी पर निशाना साध रहे हैं. अशोक चौधरी के नजदीकी एक विधायक ने रामेश्वर महतो को सलाह दी थी कि आप दिल्ली में कप प्लेट बेचे बेहतर होगा. इसी के बाद रामेश्वर महतो ने एक बार फिर से मंत्री अशोक चौधरी पर हमला बोला है.
उपेंद्र कुशवाहा के बयान से JDU में मचा है हड़कंप :गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में अपनी हिस्सेदारी मांगी थी. जिसके बाद जदयू के नेता उन पर अपने बयानें के जरिए उन पर टूट पड़े थे. इसी क्रम में अशोक चौधरी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. अशोक चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा था कि- 'उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत एक किराएदार की भी नहीं है. किराएदार कब से हिस्सेदारी लेने लगे, यह बात मुझे समझ में नहीं आ रही है.' जिसके बाद अब अशोक चौधरी के खिलाफ रामेश्वर महतो, उपेंद्र कुशवाहा के बचाव में कूद पड़े हैं.