बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: RJD नेता उदय नारायण चौधरी के बयान पर JDU का पलटवार, नीतीश राज को बताया था 'लंगड़ी सरकार' - लंगड़ी सरकार

बिहार में महागठबंधन की सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद नेता उदय नारायण चौधरी का बयान 'लंगड़ी सरकार' से राजनीतिक माहौल बिगड़ गया है. JDU ने RJD नेता के खिलाफ पलटवार किया है. कहा कि अपने ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

By

Published : Jan 29, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 6:51 PM IST

नीरज कुमार, जदयू एमएलसी

पटनाःराजद नेता उदय नारायण चौधरी के बयान के बाद JDU ने पलटवार शुरू कर दिया है. नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बताने पर सियासत गरम हो गई है. जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने उदय नारायण चौधरी पर जमकर निशाना साधा है. साफ कहा है कि पहले उदय नारायण की आत्मा जदयू के साथ ही थी. आज राजद के साथ आ गए हैं. राजद में रहकर जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है. इससे साफ है कि उन्होंने अपनी ही सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. यह बयान उन्हें मुबारक हो.

यह भी पढ़ेंःSamadhan Yatra in Kaimur: मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

"उदय नारायण चौधरी RJD के नेता हैं. इससे पहले वे जदयू में ही थे. उनकी राजनीतिक आत्मा जदयू में थी इसलिए विधानसभा अध्यक्ष भी रहे. उदय नारायण अपने दल के नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं. महागठबंधन बना जिसमें RJD की भूमिका महत्वपूर्ण है. फिर भी इस तरहा का बटान देना उचित नहीं है. वे अपने दल पर सवाल उठा रहे हैं."-नीरज कुमार, जदयू एमएलसी

इस तरहा का बयान उचित नहींः नीरज ने कहा कि गौर से सुनिए उदय नारायण किसके खिलाफ बोल रहे हैं. वे राजद नेतृत्व के खिलाफ बोल रहें है. सरकार महागठबंधन की है और उसमें राजद भी है. ये बयान अपने दल के नेता को कटघरे में करने वाली बयान है. लालू जी और तेजस्वी जी के नेतृत्व पर ही निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है, उसमें राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण भूमिका है. बिहार में विकास के काम हो रहे हैं. ऐसे में अगर उदय नारायण चौधरी सरकार को लेकर इस तरह का बयान देते हैं तो यह कहीं से भी उचित नहीं है.

RJD के नेतृत्व पर सवाल उठायाः हम तो यही कहेंगे कि उदय नारायण चौधरी कहीं न कहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है. प्रखंड बनाने के लिए सरकार एक मापदंड रखा है, उसके अनुसार लगातार काम हो रहा है. उन्हें भी पता है अब वह विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें सब पता होगा उसके बावजूद भी अगर जानबूझकर महागठबंधन सरकार को लेकर उन्होंने कहा है तो हम सिर्फ यही बात कहना चाहेंगे कि उन्होंने इस तरह का बयान बयान मुबारक हो.

Last Updated : Jan 29, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details