बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: JDU ने सम्राट चौधरी पर डिग्री और उम्र के फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, ट्वीट कर कही ये बात - नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से सम्राट चौधरी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं मुख्यमंत्री को कुर्सी से उतरने के लिए पगड़ी भी बांध रखी है और जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं जदयू नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है. इसलिए अब जदयू नेताओं और प्रवक्ताओं की ओर से लगातार सम्राट चौधरी को निशाना बनाया जा रहा है.

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज
जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज

By

Published : Jul 25, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 11:48 AM IST

पटनाः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार नेसम्राट चौधरी पर डिग्री और नाम को लेकर हमला बोल रहे है. आज भी लगातार तीन ट्वीट कर नीरज ने सम्राट चौधरी पर डिग्री और उम्र के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि त्याग, तपस्या, बलिदान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नामांकन में भी फर्जीवाड़ा, डिग्री में भी फर्जीवाड़ा और उम्र में भी फर्जीवाड़ा किया है.

ये भी पढ़ेंःSamrat Choudhary को उनकी डिग्री पर जेडीयू ने घेरा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले ये मेरे खिलाफ साजिश है

एक वीडियो ट्वीट कर उन्होंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय सम्राट चौधरी जी अपना डिग्री हलफनामा में लिखते हैं अप टू 7, 1996 में मैट्रिकुलेशन में रोल नंबर 19, रोल कोड 3218 और नाम सम्राट चौधरी मौर्य. 2005 के विधानसभा चुनाव में राकेश कुमार, 2010 विधानसभा के चुनाव में सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार और 2020 के विधानसभा चुनाव में सम्राट चौधरी, एक आदमी एक पिता नाम तीन.

उन्होंने आगे कहा- "इसी तरह डिग्री देख लीजिए इनकी डिग्री है पीएमसी कामराज यूनिवर्सिटी कहीं ब्रह्मांड में है ही नहीं. उम्र में 2005 के विधान सभा चुनाव में 26 साल, 2010 विधानसभा चुनाव में 28 साल और 2020 के विधानसभा चुनाव में 51 वर्ष 10 वर्ष में 38 वर्ष होना चाहिए तो 51 वर्ष जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा त्याग बलिदान और तपस्या की पार्टी का डीएनए फर्जीवाड़ा".

"यह सवाल इस बात को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है कि उन्होंने कैलिफ़ोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डी-लिट की डिग्री का दावा किया है. जब हमने अमेरिका में विश्वविद्यालयों की खोज की, तो हमें कैलिफ़ोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी नहीं मिली. यह कौन सा नया विश्वविद्यालय है? आपने डिग्री तो ले ली है, लेकिन आपने कौन सा ग्रेड प्राप्त किया है?"-नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता

इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने दावा किया था कि भाजपा के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री फर्जी है और उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग भी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर तय समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो वह उन्हें बेनकाब कर देंगे. नीरज कुमार ने दावा किया है कि चौधरी ने 2005 में चुनाव आयोग को सौंपे एक हलफनामे में अपनी पहचान सकुनी चौधरी के बेटे राकेश कुमार के रूप में दी थी. 2010 में, उन्होंने सकुनी के बेटे सम्राट चौधरी उर्फ ​​राकेश कुमार के नाम के साथ हलफनामा दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details