पटना: एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. मोतिहारी जिले के अलग-अलग प्रखंडों से 13 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. अब इन मौतों को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है तो वहीं जदयू ने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि सभी दलों के आपसी सहमति से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ था.
Motihari Hooch Tragedy: सभी दलों की सहमति से बिहार में शराबबंदी लागू, नेता प्रतिपक्ष पर JDU का पलटवार - Liquor ban in bihar
बिहार में शराबबंदी सभी दलों की सहमति और संकल्प से ही लागू हुआ था. मोतिहारी के हरसिद्धि से मिल रही सूचना की पुलिस जांच कर रही है. ऐसी घटनाएं दुखद और चिंतनीय है. JDU MLC नीरज कुमार ने जहरीली शराब से मौक के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर निशाना साधा है.
बोले- JDU MLC- 'सभी की सहमति से शराबबंदी लागू हुआ': जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. बिहार में शराबबंदी सर्वदलीय सहमती से लागू हुई थी. पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि से सूचना मिलने के बाद पुलिस तमाम तथ्यों की जांच कर रही है. ऐसी घटनाएं दुखद और चिंतनीय है. दरअसल मोतिहारी शराबकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की नीयत में खोट है. नीरज कुमार ने विजय सिन्हा पर इसी को लेकर जमकर हमला किया है.
"सरकार सामाजिक जागरूकता में भी लगी हुई है. प्रशासन अपना काम कर रहा है. सभी की सहमति और संकल्प से बिहार में शराबबंदी लागू हुआ था."-नीरज कुमार, जेडीयू एमएलसी
जहरीली शराब से मौत का मामला:बिहार में जहरीली शराब से मौतों का मामला नया नहीं है. इसके पहले भी छपरा में जहरीली शराब से कोई लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद प्रशासन शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा था. वहीं मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के मामले को जिला प्रशासन ने डायरिया से मौत का मामला बताया है. वहीं गांव के लोग इस मौत को कुछ और बता रहे हैं. शुक्रवार को मोतिहारी से लोगों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई थी. 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी कई लोगों की हालत खराब है इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात से मौत की खबरें सामने आनी शुरू हो गई थी. शुक्रवार को भी कई लोगों ने दम तोड़ा. वहीं एक ही परिवार के पिता पुत्र की मौत भी हुई है.