पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आरजेडी (RJD) अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. पार्टी के तमाम नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) को सुन रहे हैं. इससे पहले जदयू नेता ने 25 सवाल पूछ लिए हैं. पूर्व मंत्री व जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने आरजेडी के 25 साल पूरे होने पर 25 सवाल पूछे हैं. जदयू नेता का आरोप है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जिस लालू वाद की बात कहते हैं, दरअसल यही लालू वाद भ्रष्टाचार की जननी है.
इसे भी पढ़ें:RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू- आप लोग बढ़िया काम कर रहे हैं, आप लोगों को बधाई
लालू यादव पर साधा निशाना
नीरज कुमार (JDU Leader Neeraj Kumar) ने कि लालू प्रसाद यादव के 15 वर्ष के शासनकाल में बिहार में सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध, नरसंहार, कानून-व्यवस्था को लेकर समेत तमाम सवाल उठाए हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि परिवार के अंदर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी हुई है. लालू यादव बीमार हैं और परिवार से लेकर पार्टी तक पर किसका कब्जा हो, इसके लिए दावा पर चल रहा है.
लालू वाद विचारधारा है तो हम सवाल पूछेंगे
जदयू नेता ने अपने घर में 25 सवालों वाला पोस्टर लगा रखा है. जिसमें आरजेडी के शासनकाल के कई मुद्दों को उठाते हुए सवाल पूछे गये हैं. कहा गया है कि उनके शासनकाल में बिहार में किस तरह से चरवाहा विद्यालय खोले गये थे. उस रोल मॉडल को अपनाते हुए बिहार में किस तरह से भ्रष्टाचार, अपराध, नरसंहार हुए.
ये भी पढ़ें:रामविलास की जयंती पर चिराग ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहेगा
संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप
पोस्टर के जरिए नीरज कुमार ने कई तरह के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि संपत्ति इकट्ठा करने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं. तेजस्वी यादव सचमुच में लालू वाद की हिमायती हैं. उनके पास जितनी भी अवैध संपत्ति है, वह गरीबों में बांट दें. राजद के माध्यम से लगातार सृजन घोटाला का आरोप नीतीश कुमार पर लगाया जाता है. लेकिन नीरज कुमार बताते हैं कि राबड़ी देवी के शासन काल से ही इस तरह के मामले सामने आए हैं और सरकार उन पर कार्रवाई कर रही है.
राजद में बुजुर्गों का नहीं होता सम्मान
जदयू नेता ने पोस्टर के जरिए यह भी बताने की कोशिश की है कि राजद में किसी भी बुजुर्ग नेता का सम्मान नहीं होता है. लालू परिवार के लोग किस तरह से अपने बुजुर्ग नेता को अपमानित करते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. पार्टी में अभी 3 बड़े-बुजुर्ग नेता हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी और शिवानंद तिवारी सहित कई नेता हैं, जो अपना मुंह बंद रखते हैं. इसलिए कि कहीं परिवार के लोग रघुवंश प्रसाद की तरह बेइज्जत न कर दें.